इंटर के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में पहनकर जाना वर्जित
जो उसके बाद परीक्षार्थी पहुंचेंगे उन्हें किसी भी सूरत पर परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी । इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हो रही है। इसको लेकर कारगिल विजय सभागार भवन में शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी परीक्षा केंद्र के केंद्रा धीक्षक और मजिस्ट्रेट के साथ एक अहम बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए ।परीक्षा के दौरान कोई भी केंद्र के केंद्रा धीक्षक और मजिस्ट्रेट अगर कोताही बरतेगें तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी ।सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रवेश गेट के अंदर जाने के पहले ही उनकी सघन तलाशी ली जाएगी ।गेट पर और परीक्षा हाँल के अंदर छात्राओं की तलाशी महिलाएं पुलिस या महिला अधिकारी ही करेंगे ।प्रत्येक बेंच पर मात्र दो ही छात्रों को बैठने की अनुमति दी गई है। शिक्षकों को जांच का घोषणा पत्र मैं अंकित करके यह देना होगा कि 25 परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा कर ली गई है। परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ में नहीं ले जाएंगे ।कोई वीक्षक भी परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल नहीं ले जाने की अनुमति है। अगर किसी छात्र का प्रवेश पत्र खो जाता है तो उसकी उपस्थिति पत्रक में स्कैन किए गए फोटो से पहचान कर बैठने की अनुमति छात्र को केन्दाधीक्षक देंगे।डीएम अरविंद कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले में पूर्व में ही परीक्षा निष्पादन में स्टैंडर्ड सेट किया है ।इसे बनाए रखना है। केंद्राधीक्षक यह अंकित अपने केंद्र पर कराएंगे कि आप सभी सीसीटीवी कैमरे में है। जिले के एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी पूरी जिम्मेदारी से परीक्षा का आयोजन कराएगे। ट्रैफिक व्यवस्था को परीक्षा अवधि तक पूर्ण रूप से कंट्रोल करना है ।भीड़ भाड़ वाले इलाके पर विशेष ध्यान पुलिस को देना होगा ,ताकि इंटर के परीक्षार्थी को कोई परेशानी परीक्षा अवधि में ना हो । बैठक में डीडीसी रिची पाण्डेय, एडीएम ब्लॉग उद्दीन, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, डीआरडीए निदेशक मंजू प्रसाद, प्रभारी डीपीआरओ भुवन कुमार, के अलावे सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी , तेथड़ा एसडीएम डॉ निशांत ,मंझौल एसडीएम दुर्गेश कुमार बलिया एसडीएम उत्तम कुमार ,बखरी एसडीएम सुधीर कुमार के अलावे बलिया एएसपी सह एसडीपीओ अंजनी कुमार, तेघड़ा एसडीपीओ आशीष आनंद ,बेगूसराय सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा, मंझौल एसडीपीओ सूर्य देव कुमार ,,बखड़ी एसडीपीओ ओम प्रकाश, के अलावे सभी परीक्षा केद्र के केंद्राधीक्षक और मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे।