कुछ नया सीखने की कोशिश
आज हम जानेंगे कि डर के नाम को क्या बोलते हैं? क्या आप जानते हैं कि हर डर का एक खास नाम होता है| डर भी कई तरह के होते हैं {पहला}- आदरणीय सम्मान निश्चित दर जैसा शिक्षक से डरना (दूसरे) -किसी लड़ाकू या हिंसक व्यक्ति से भयभीत होना| (तीसरा) -किसी अप्रिय घटना या परिस्थिति में घबराना आतंकित होना भयभीत होना घबरा जाना वैसे तो समानार्थी है| पर अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रूप में लिए जाते हैं अंग्रेजी भाषा में अलग-अलग नाम है डर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां इस प्रकार है |1🌎जब कोई व्यक्ति पानी से डरता है उसके पास तक नहीं जाना चाहता इसे हाइड्रोफोबिया कहते हैं |2.🌎कुछ लोग किताबों से डरते हैं बीबीलयो फोबिया कहते हैं| 3.🌎कुछ लोग पेड़ों के पास जाने से बहुत से लोगों को डर लगता है इस स्थिति में इसे डेंड्रोफोबिया कहते हैं | 4.🌎हवाई जहाज में बैठने उड़ने से लगने वाले डर को एवियोफोबिया एरो फोबिया कहते हैं|
5.🌎बादलों की गर्जना और बिजली के चमकने से लगने वाले डर बांद्रो फोबिया कहते हैं |6.🌎किसी अजनबी या विदेशी व्यक्ति से लगने वाले डर को जेनोफिब कहते हैं |7🌎सांप से लगने वाले डर को ऑफिडियो फोबिया कहते हैं|8.🌎खुले स्थानीय भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान पर लगने वाले डर एगोरा फोबिया कहलाता है| 9.🌎कई लोग मोबाइल फोन के लिए बिना कहीं भी जाने से डरते हैं इस परिस्थिति में लगने वाले डर को नोमोफोबिया कहते हैं | 10.🌎मुर्गियों से लगने वाले डर को एंड्रोफोबिया कहते हैं |11.🌎कई लोग बिस्तर पर जाने से डरते हैं इसे क्लिनोफोबिया कहते हैं| 12.🌎भूतों से लगने वाले डर फासमोबिया कहलाता है | 13.🌎घड़ियों से लगने वाले डर को क्रोनो मेनट्रो फोबिया कहते हैं| 14.🌎कई लोग बदसूरती से डरते हैं इसे अनअट्रैक्टिव फोबिया कहते हैं |15.🌎चोर डकैत से लगने वाले डर स्क्लेरो फोबिया कहलाता है| 16.🌎कई बड़े लोग छोटे बच्चों को अपने बाल काटने से डर लगता है इस डर को ट्रांस्फोबिया कहते हैं| 17.🌎गंजे होने से लगने वाले डर पेलाडोफोबिया कहलायेगा |