धूप हमें बना रहा है अपनी उम्र से 10 साल बड़े
यह सन ब्रन हमें अपनी वास्तविक उम्र से 10 साल बड़ी दिखाती है | तथा छाइयां मुहासे कील मेलाजमा पिगमेंटेशन इत्यादि की समस्या को जन्म देती है | तथा आंखों की रोशनी को भी कम कर देती है | आपने देखा होगा कि जब भी हम धूप में जाते हैं तो हमारे अंग का जो भी हिस्सा ढका होता है , वह बहुत सफेद लगता है तथा जो हिस्सा खुला होता है वह सा वह हिस्सा काला पड़ जाता है, या सन वर्ण की निशानी है |
और तो और सनबर्न का मतलब कैंसर , त्वचा कैंसर होने का खतरा बढ़ जाना इसलिए जब भी हम धूप से बाहर निकले तो हमें जरूरी सनग्लासेस यूज करना चाहिए | तथा हमें कुछ ऐसे उत्पादक का प्रयोग करना चाहिए जो हमें सनबर्न से बचाती हो | जिसमें 30 एसपीएफ से लेकर 70 एसपीएफ तक होना चाहिए यह एक धूप प्रतिरोधक उपाय हैं | जिससे प्रयोग करने के बाद हम धूप के हानिकारक किरणों से बच जाएंगे और हमारी त्वचा काली नहीं पड़ेगी।