रिलीज हुआ “बाटला हाउस” का दीजर
अभिनेता जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म बाटला हाउस का टीजर रिलीज हो गया है । साल 2008 में दिल्ली के बटला हाउस मुठभेड़ पर तैयार हुई इस फिल्म की कहानी काफी दमदार है। जिसकी झलक टीचर में बखूबी देखने को मिल रही है ।
आपको बता दें कि इस टीचर की शुरुआत वॉइस रिकॉर्डिंग से होती है। जिसके बाद गोलियां चलाई जाती है और मुठभेड़ के बीच जॉन की झलक नजर आती है। जिसके बाद किसी के स्टॉप चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ती है।
आगे जॉन अब्राहम की आवाज में सवाल सुनाई देते हैं । उस दिन क्या हुआ बाटला हाउस में ?क्या हम गलत थे ?क्या मैं गलत था? उनके इस वॉइस ओवर के दौरान स्क्रीन पर लिखा दिखता है कि साल 2008 में कुछ गन शॉट द्वारा कई कहानियां बना दी। 11 साल बाद हम लाए हैं असली कहानी ।
इस टीचर को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए जाॅन द्वारा लिखा गया है कि उस दिन चली गोलियों की आवाज 11 साल बाद भी गूंज रही है और इसकी असली कहानी देखिए बटला हाउस में । जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाएगा। जबकि जल्द ही 10 जुलाई को इस का ट्रेलर रिलीज होगा।